कोल वाहन के चपेट में आया टेम्पू

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्य चौक के समीप तेज रफ्तार कोलवाहन हाइवा ने एक टेम्पू को अपने चपेट में ले लिया। हालांकी चालक बाल-बच गया। इसके बाद कोलवाहन हाइवा चालक व टेम्पू चालक में मारपीट होने लगा। जिसमें कोलवाहन के चालक के मुंह में चोट लगी। ग्रामीणों की तत्प्रता से दोनों को अलग किया गया। कोलवाहन हाइवा चालक युगल उरांव ने बताया कि टेम्पू चालक दुवारी गांव निवासी दिनेश साव है। मालूम हो कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में कोलवाहन हाइवा के परिचालन से कई लोगों की जान दुर्घटना से हो चुकी है। हाइवा चालक बेपरवाह होकर तेज रफ्तार में वीहन चलाते हैं, जिसके कारण हमेश क्षेत्र में दुर्घटनाएं होते रहती है। ग्रामीणों ने मुख्य पथ से दिन में नो इंट्री लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

हादसे में दो गंभीर

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर ब्लॉक मोड के समीप दो बाइकों की टक्कर आमने सामने से हो गयी। जिसमे नसीम व एक अन्य को चोटिल हो गए। बताया गया कि नसीम अंसारी दुवारी गांव निवासी है और वह आने घर तिलैया से चतरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच ब्लॉक मोड़ के समीप दोंनो बाइकों की टक्कर हो गई।