
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर स्थित गड़ौती फुटबॉल मैदान के समीप वेल्डिंग दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के समान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना बीते सोमवार देर रात की है।वेल्डिंग दुकान गांगपुर गांव निवासी मो. रफीक के पुत्र मो. महफूज आलम की है। भुक्तभोगी दुकान संचालक ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार दोपहर दुकान पहुंचे तो दुकान से कई समान गायब था। आगे बताया गया है कि बीते देर रात दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर वेल्डिंग दुकान से जरनेटर, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, तराजू कांटा, घाना हथौड़ी सहित लाखो रुपए के समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है, जल्द चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।