जिला स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा

0
246

न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, अस्पताल प्रबंधन समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं कोरोना महामारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें जिले में टीकाकरण की स्थिति को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। बताया गया कि कोई बच्चा छुटे नहीं, इसे लेकर नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान को अपडेट करें, छुटे हुए स्थानों को जोड़े ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके। वहीं डीडीसी ने निर्देशित किया कि जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर सही से टीकाकरण कार्य चल रहा है या नहीं इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थाप्ति कर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में बच्चों के टीकाकरण के संबंध में मॉनिटरिंग करने, वैसे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष है उन्हें टीडी वैक्सीन दिए जाने की बात कही गई।। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए एक अभियान मोड के तहत बच्चों को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला स्तर के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्लूएचओसे के डॉ. दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।