नशा के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस ने चतरा में की बड़ी कार्रवाई, 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार
चतरा: पुलिस ने प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खेप के साथ 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित रामटुंडा टोंगरी के समीप स्थित मैदान से सभी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 7.65 एमएम गोली का खोखा, 2.15 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, तस्करी में प्रयुक्त दो बजाज पल्सर बाइक समेत विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाइल फोन जब्त किया। पुलिस को गिरफ्तार सभी तस्करों के द्वारा तस्करी के दौरान आपसी रंजिश व लूटपाट तथा खूनी संघर्ष की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता शिवचरण साव, पकरिया, बादल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता मनोहर पासवान, न्यू पेट्रोल पंप बस स्टैंड, चंदन कुमार उम्र 19 वर्ष करीब, पिता काशी दांगी पाण्डेय टोला, थाना गिद्धौर और मो. अकरम उम्र 19 वर्ष पिता मो. जब्बार विण्ड मुहल्ला शाहादत चौक, थाना सदर सभी जिला चतरा के हैं। छापामारी दल में एसडीपीओ के साथ पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, सिकन्दर सिंकु सदर थाना व सशस्त्र बल शामिल थे।