होली एवं शब- ए -बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रंथु महतो एवं संचालन थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने किया। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बुद्धिजीवियों व आम नागरिकों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुवे बताया कि 6 मार्च को होलिका दहन एवं 8 को रंगोत्सव होली मनाई जाएगी। दूसरी तरफ 7 मार्च को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा शाम 4 बजे से रात्री 12 बजे तक शब ए बारात का त्योहार मनाया जाएगा। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। शराबियों व हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखा जाएगा। साथ हीं कहा कि रात्री 11 बजे के बाद उच्च ध्वनी में डीजे बजाने तथा सामाजिक समरसता भंग होने वाला अभद्र व सांप्रदायिक गाना बजाने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पश्चात दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर सीओ विजय कुमार दास, 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, नीरज तिवारी, सुभान अंसारी, रफुल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।