कुडू/लोहरदगा। प्रखंड के चंदलासो पंचायत मे नल जल योजना के तहत नल जल योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ते दिखाई दे रहा है। नल जल योजना में कार्य करने वाले संवेदक के द्वारा खुलेआम धांधली और मनमानी किया गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रखंड उप प्रमुख ऐनुल अंसारी को दिया। इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख ऐनुल अंसारी के अगुवाई में प्रखंड प्रमुख चंदलासो पंचायत समिति सदस्य अनिमा कुमारी, सुन्दरु पंचायत समिति के सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी, को साथ लेकर चंदलासो पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगो से जांच किया जिसमें पाया कि इन योजनाओं में खुलेआम मनमानी और धांधली किया गया है। जहा पर पानी टंकी का स्टेकचर बनाया गया है वहां पर नया बोरिंग नही किया गया है। पुराने बोरिंग में ही मशीन डालकर खानापूर्ति करने का कार्य संवेदक द्वारा किया गया है। इस के अलावा स्टेकचर जो बनाया गया है उसे भी पानी टपक रहा है। यह निरीक्षण चंदलासो गांव के हरिजन महल्ला, चंदलासो चौक तथा गांव के कई जगहों पर किया गया योजना में भारी अनियमितता देख बौखलाए उप प्रमुख मौके पर से ही दूरभाष के माध्यम से जिला पेयजल विभाग के ईई प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरी मामले की जानकारी देते हुए दोषी संवेदक पर करवाई करने की बात कही। मामले पर पेयजल ईई ने उचित करवाई करने की आश्वाशन दिए वही उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर लीपा पोती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार का लक्ष्य है नल जल योजना के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचे। जिससे लोगो का पानी का समस्या खत्म हो। कहा की पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराया जायेगा। वही कुडू उप प्रमुख अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की नल जल योजना में निरीक्षण के दौरान योजना में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है जो कतई बर्दास्त करने योग्य नहीं है। नल जल योजना में खुलेआम धांधली व भ्रष्टाचार देखा जा रहा है । नल जल योजना में कार्य कर रहे संवेदक खुलेआम धांधलीऔर भ्रष्टाचार किया है। ये देखने के बाद कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। आखिर संवेदक में इतना हिम्मत कहा से आता है जो बिना खौफ के ऐसा घटिया कार्य कर रहा है। ऐनुल अंसारी ने कहा है कि अगर समय रहते इस कार्य में सुधार नहीं हुआ तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख मुन्नी देवी,पंचायत समिति सदस्य अनिमा कुमारी,अब्दुल मनान अंसारी,छोटे जान अंसारी,आदि उपस्थित थे।