*गत वर्ष अक्टूबर में आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विधार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया*

0
128

*गत वर्ष अक्टूबर में आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विधार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया*

झारखण्ड/गुमला -साइंस ओलंपियाड फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित गत वर्ष 17 अक्टूबर को आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.इस ओलंपियाड में कक्षा पंचम के अक्षय कुमार पाण्डेय, कक्षा षष्ठ की ख्याति मंत्री, सारिका कुमारी पोद्दार एवं समीर भगत, कक्षा सप्तम के अश्विन गुप्ता, रौनक राज एवं शिवम कुमार, कक्षा अष्टम के अमरनाथ भास्कर झा, तांशी अग्रवाल एवं आर्यन कुमार सिंह ,कक्षा नवम् के प्रत्युष कुमार सिंह,शुभ एवं तन्वी कुमारी,कक्षा दशम के आदित्य अरमान गुप्ता,प्रणव कुमार एवं निहारिका कुजूर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है .प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहु ने आज वंदना स्थल पर सभी को गोल्ड मेडल आफ एक्सीलेंस एवं सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया.पुरस्कारों की घोषणा शिक्षिका संजुक्ता खटुआ ने की. इस अवसर पर ओलंपियाड ऑर्डिनेटर श्री अभिजीत झा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.