फांसी के फंदे से लटका मिला सीआरपी,फ जवान, जांच में जुटी पुलिस व सीआपी,फ अधिकारी

0
769

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190वीं बटालियन में पदस्थापित जवान कैलाश चंद मेहरा ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिला अंतर्गत लोहड़ी गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही बैरक के अन्य जवान उसे तुरंत फंदे उतारा। वहीं सीआरपीएफ के चिकित्सकों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कमांडेंट रामभरोस कुमार बैरक पहुंच कर घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके बाद शव पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सलामी दी। उसके बाद शव को उसके पैतृक घर भेज दिया गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान ने सुबह का नाश्ता किया। नाश्ते के बाद वह अपने बैरक लौट गया, जहां रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।