*गुमला चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव का आभार व्यक्त किया।* * लोहरदगा गुमला जशपुर के लिए रेललाइन निर्माण से लोगों को होगी आवागमन की सुविधा – दामोदर कसेरा*

0
133

झारखण्ड/गुमला- आजादी के 78 वर्ष बाद भी गुमला में रेलमार्ग नहीं होने से गुमला वासी रेलवे को लेकर काफ़ी चिंतित रहते थे। रेल लाइन कि मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने अनेको आंदोलन किए थे। इसके लिए रेल लाओ संघर्ष समिति का गठन हुआ था। इसी बीच गुमला वासियों को एक सुखद समाचार राज्यसभा सांसद समीर उरांव जी के द्वारा मिला कि लोहरदगा, गुमला और जशपुर रेल लाइन निर्माण के लिए पर्याप्त फंड के आवंटन कि सहमती रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया। यह खबर सुनकर गुमला के व्यापारी काफ़ी उत्साहित हैं। चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि इससे आवागमन में गुमला के लोगों कोई काफ़ी सुविधा मिलेगी, रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। विकाश कि गंगा बहेगी। गुमला के लोगों का सपना पुरा होगा। गुमला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स सांसद का आभार व्यक्त करती है कि गुमला में रेलवे लाइन कि लम्बी मांग को उन्होंने प्रमुखता रखी। इस पर सकारात्मक पहल करते हुए रेल मंत्री ने अपनी सहमती दी।