Chatra/Mayurhand: स्वामी विवेकानंद प्लस 2 मयूरहंड के छात्र गए शैक्षणिक भ्रमण पर

0
270

स्वामी विवेकानंद प्लस 2 मयूरहंड के छात्र गए शैक्षणिक भ्रमण पर

मयूरहंड(चतरा)। गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस 2 विद्यालय के विद्यार्थियों को व्यवसायिक विषय पर्यटन व आतिथ्य को बढावा देने को लेकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए सुरक्षित वाहन से रवाणा किया गया। वाहन को मुखिया मृदुला देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिलीप पांडेय एवं प्रधानाध्यापक राकेश रंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि विद्याार्थियों को इस दौरान ओरमांझी पार्क व औद्योगिक ऐरिया का भ्रमण करवाया जाएगा। ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ हुनर का भी ज्ञानवर्धन हो सके। प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया की भ्रमण से बच्चों में मानसिक विकास होता है। इसी निमित बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा गया। मौके पर प्रबंधन समिति सदस्यों के अलावा अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।