11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ के भंडारे के महाप्रसाद ग्रहण को उमड़ रही भीड़
प्रतापपुर (चतरा)। 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ से प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में भक्ति की एक और जहां बयार बह रही है। वहीं प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों के लिए सेवा समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन 5000 की संख्या में लोग दोपहर और रात्रि के भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यज्ञ के प्रारंभ होने की तिथि से लेकर लगातार प्रतिदिन भव्य भंडारे का महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस भंडारे के लिए मालती ज्वेलर्स के विक्रम कुमार, नवल प्रसाद सोनिक, श्री राम बीज भंडार के मिथिलेश यादव, राजेंद्र यादव, प्रतापपुर निवासी महेंद्र मिस्त्री, राजाराम प्रसाद उर्फ खुन्नू तथा योगीआरा के संतोष सिंह, कसमार निवासी धीरज कुमार जैसे कई सनातनी श्रद्धालु एवं दानवीरों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। वही यज्ञ परिसर तथा भंडारे सहित अन्य कार्यों के लिए भी पूरी तरह से पेयजल की व्यवस्था जुगेश कुमार सिन्हा उर्फ जोगी लाल के द्वारा कराई गई है। भंडारे के संचालन में भंडारा संचालन प्रभारी सुरेश प्रसाद, द्रौपदी देवी, छोटी सिन्हा, नागेंद्र यादव, रणविजय गिरी, सुधीर मिश्रा, पंकज कुमार पप्पू, संजय कुमार, सावन कुमार आदि महती भूमिका निभा रहे हैं।