अज्ञात चोरों ने चार ट्रैक्टर से की बैट्री की चोरी

0
120

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोहमर गांव से अज्ञात चोरों ने चार ट्रैक्टर में लगे बैट्री चोरी कर फरार हो गए।  जिसे ले भुक्त भोगी ने थाना में आवेदन दे अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है।  दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रोहमर गांव के विनोद यादव का दो ट्रैक्टर, कुलेश्वर यादव का एक ट्रैक्टर व प्रदीप यादव का एक ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था, जिसमें अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली है। वहीं थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि चोरी की घटना को पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।