न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम आम बजट पेश किया। मोदी सरकार के दुसरे मौजूदा कार्यकाल का यह चुनाव के पहले पेश होने वाला अंतिम बजट था। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि यह विकासोन्मुख और दूरदर्शी बजट है जिसे बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। उन्होंने कहा की यह बजट आने वाले भारत को सुदृढ़ करके शक्तिशाली बनाने वाला है। जिसमें हर जन और हर वर्ग के कल्याण की परिकल्पना समाहित है। रंजन चौधरी ने यह भी बताया की देश के गरीब तबके, आधी आबादी, देश की युवा शक्ति और अन्नदाताओं का हितैषी यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को एक नई ताकत देकर देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा ।