न्यूज स्केल संवाददात भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत मंझगावा पंचायत के पिंडारकोण गांव में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। उपरोक्त जानकारी बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह के द्वारा दी गई। बुथ के बारे में बच्चों ने बतलाया की रास्ता ठीक ना होने के कारण यहां मतदान कम होती है। साथ ही बच्चों ने शिकायत किया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में कभी भी डॉक्टर नहीं आते हैं। विद्यालय में उपस्थित 41 बच्चों को मतदाता साक्षरता क्लब की जानकारी दी गई। मौके पर प्रिंस कुमार राणा, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी, मानसी कुमारी, उज्जवला कुमारी, जसोदा कुमारी, सुमन कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, मुन्ना ठाकुर, दीपक सिंह, ज्योति कुमारी, सलोनी कुमारी व दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।