न्यूज स्केल संवाददात भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के मैन रोड में विश्वकर्मा फनिचर दुकान मिलन चौक में संचालित है। यहां सभी तरह के फर्नीचर सामान उपलब्ध हैं एवं किफायती दामों में सामानों की बिक्री की जाती है। संचालक संदिप राणा ने बताया कि फनिचर में पलंग, सोफा, कुर्सी टेबल, गोदरेज व अन्य सभी फर्नीचर के समान उपलब्ध है। होलसेल रेट में विवाह के लिए 5 साल की गारंटी के साथ दी जाती है।