राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मिशन की हुई बैठक

0
115

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मी व प्रखंड कर्मियों की बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मी व प्रखंड कर्मियों को जिला नोडल आशुतोष कुमार ने तंबाकू से होने वाले बीमारियों पर विस्तृत जानकारी देने के साथ कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वाले को तंबाकू नहीं देने व तंबाकू सेवन करने से कैंसर सहित कई बीमारी उत्पन्न होता है। सभी से प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। जबकि जलवायु परिवर्तन पर भी विस्तृत चर्चा करते हुवे बताया कि जलवायु परिवर्तन होने से तापमान में वृद्धि, वर्षा में बदलाव, वायु प्रदूषण, जैव विविधता, ज्यादा गर्मी व बे मौसम बरसात होते हैं। बैठक में प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो, प्रमुख अनीता यादव, उप प्रमुख प्रीतम यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुखिया निर्मला देवी, डॉक्टर अनुप्रिया कुमारी, डॉक्टर अंजली कुमारी भगत, पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, उज्जवल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि के साथ प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।