झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के बड़काडीह स्थित एजी चर्च स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि चपका पंचायत की मुखिया अग्नि उरांव,झरी उरांव ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच दौड़, डिस्कस थ्रो ,जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप, हाई जंप ,सहित कई अन्य तरह की खेल प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों बच्चों द्वारा किया गया। इस क्रम में आदिवासी संस्कृति सभ्यता को लेकर नृत्य व झांकी का आयोजन भी किया गया ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद होने से बच्चों में मानसिक बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है। वही अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चों को आप दो चक्के चार चक्के वाहन न दे ।बच्चों के निश्चित उम्र को देखते हुए जब वह 18 वर्ष से ऊपर का हो जाए और उसका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाये तभी उन्हें वाहन चलाने दे। नशा पान से बच्चों को दूर रखें नशा पान समाज के लिए काफी हानिकारक है लोग आए दिन नशा पान कर कम उम्र के बच्चे मोटरसाईकल से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई एक लोगों की जान भी जाती है । बच्चों के पहले शिक्षक उनके माता-पिता होते हैं ।इन सभी बातों का भी ख्याल आप सब रखें।खासकर बच्चियों को भी पूरी शिक्षा दिलाये।वही मुखिया अग्नि उराव ने भी संबोधन में बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर कर अपने विद्यालय समाज जिला राज्य का नाम रोशन करने की बात कही ।साथ ही यह भी कहा कि बच्चे नशापान ना करें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।वही प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में विद्यालय के निदेशक फ्रांसिस टोप्पो, प्रधानाध्यपीका महासागरी टोप्पो,बिरसाई सर सहित कई शिक्षक शिक्षिका अभिभावक छात्र-छात्र उपस्थित थे