झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड क्षेत्र चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रन्हे में विद्यार्थी व अभिभावकों के बीच करियर काउंसलिंग का आयोजन के साथ-साथ दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्राचार्य नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अंशुमान चटर्जी, शिक्षक सिल्वेस्टर मुर्मू व तारकेश्वर पासवान रहे. अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों के द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया. मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अंशुमान चटर्जी ने करियर काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का कुशल मार्गदर्शन करना है. उन्होंने कहा विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति एवं तार्किक क्षमता सही तरीके से अध्ययन करना ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का एकमात्र साधन है. एक विद्यार्थी का सबसे कड़ा धर्म अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा बाधाएं तो जीवन के हर क्षण में आती है पर उसे हम कैसे आसानी से दूर करें यह हमारे तार्किक क्षमता पर निर्भर करता है. अगर हमारी सोच सही दिशा में रहेगी तो हम किसी भी बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल सकते है. उन्होंने विद्यार्थी जीवन में आने वाली कई समस्याओं को विद्यार्थियों के बीच साझा किया. इस दौरान विद्यालय के संचालक विजय साहू ने कहा विद्यार्थियों की लक्ष्य पर वास्तविक क्षमता का पता लगाया जा सके परीक्षा के भय से दूर रखकर तनाव मुक्त होकर अपने परीक्षा की तैयारी करने में सहायता प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है. इस दौरान नेतरहाट विद्यालय से आये गणित व कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दिया. मौके पर मुख्य रूप से विजय साहू, रश्मि टोप्पो, मीना देवी व मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।