एनटीपीसी से फ्लैयेश ढुलाई को लेकर मिश्रौल में ग्रामीणों की हुई बैठक, इससे होने वाले प्रभाव पर हुई चर्चा

0
232

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना से फ्लैयेश ढुलाई की शुरुआत के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रविवार को प्रखंड के मिश्रौल हाई स्कूल के पास मिश्रौल मुखिया सुबेश राम के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें जिप सदस्य देवंती देवी मुख्य रूप से उपस्थित हुई। इस दौरान टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क से कोयला ढुलाई व फ्लैयेश ढुलाई की तैयारी पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई तथा प्रस्तावित फ्लैयेश ढुलाई का कडा विरोध करते हुए कहा की सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई होने से आम जन जीवन के साथ विद्यार्थियों के लिए परेशानी बनी रहती है। राहगीरों को धूल कण का शिकार होना पड़ता है और हमेसा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके बावजूद एनटीपीसी पावर प्लांट से जहरीली फ्लैयेश राख की ढुलाई की जाएगी। जिसे हरहाल होने नहीं दिया जाएगा। बैठक में आगामी तीन फरवरी को उतरी क्षेत्र के सभी पंचायत क्षेत्र के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। मौके पर बलराम साव, निर्मल ठाकुर, गोपाल महतो समेत अन्य मौजूद थे।