Chatra/Lawalong: लावालौंग के 14वें थाना प्रभारी के रुप में बमबम कुमार ने किया पदभार ग्रहण, कहा विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ अवैध अफीम खोती, तस्करी पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता

0
321

लावालौंग के 14वें थाना प्रभारी के रुप में बमबम कुमार ने किया पदभार ग्रहण, कहा विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ अवैध अफीम खोती, तस्करी पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता

चतरा। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग थाना के 14वें थाना प्रभारी के रुप में युवा पुलिस अवर निरीक्षक बमबम कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। श्री कुमार इससे पूर्व पत्थलगड़ा थाने के थाना प्रभारी थे और वहा 9 माह के संक्षीप्त कार्यकाल में एक दर्जन से अधिक अफीम तस्करों को सलाखों के अंदर डालने में कामयाब रहे। वहीं थाना में निर्वतमान थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह को सादे समारोह में विदाई दी गई व नव पदस्थापित थाना प्रभारी का स्वागत किया गया। श्री सिंह ने कहा की लावालौंग में काम करने का जो अनुभव उन्हें मिला है वे कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ लावालौंग में बिताए कार्यकाल के स्वर्णिम अंश की यादें साथ ले जा रहे हैं। जबकी नए थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना और अवैध अफीम की खेती व तस्करों पर रोक लगाना मरी प्राथमिकता मे रहेगी। मौके पर एसआइ रामाशीष शुक्ला और एसआइ रोहित कुमार समेत सभी पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।