गणतंत्र दिवस पर शहीद परिवार के साथ बहादुर काजल को किया गया सम्मानित

0
228

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मिकी देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, शहीद शक्ति सिंह स्मारक में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने झंडारोहन कर तिरंगे को सलामी दी।वहीं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन अनीता कुमारी, स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अवनिश कुमार, मयूरहंड पंचायत सचिवालय में मुखिया मृदुला देवी, पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष बीरबल साव, प्लस 2 विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजेंद्र दास एवं पंचयतों में मुखिया व सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक ने झंडारोहन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मयूरहंड स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्म में शहीद शक्ति सिंह के पिता संत कुमार सिंह, शहीद प्रदीप महतो के पिता थानु महतो, शहीद अनुपम सिंह के पिता को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर बीडीओ व थाना प्रभारी ने सम्मानित किया। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावे हुसिया में कुंवा में गिरे चार वर्षीय बालक को 14 वर्षीय काजल कुमारी ने अपनी जान जोखिम में डाल साहस व वीरता का परिचय देते हुए कुंए में छलांग लगाकर जान बचाई थी। बचाने के क्रम में बहादूर काजल खुद गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके विरता को देखते हुए राष्ट्रीय सर्वाेत्तम जीवन रक्षा पदक के लिए चयनित किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीडीओ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन बीपीआरो सतीश कुमार मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने किया। वहीं थाना एकादश बनाम प्रखंड प्रशासन के बीच फ्रेडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, इंटक नेता प्रदीप कुमार सिंह, बीपीओ राजीव कुमार सिंह, संतोष सिन्हा, महेंद्र नायक, आदित्य सिंह समेत प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावा विभिन्न विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षक उपस्थित थे।