गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल टूर्नामेंट हुआ भाग लेने के बिहार छपरा के लिए गर्मजोशी के साथ किया गया रवाना*

0
102

झारखण्ड/गुमला -गुमला जिला शुरू से ही खेल के मैदान में आगे बढ़ रहा है या अभी भी इसे खेल की नगरी से जाना जाता है और रही स्पोर्ट्स अकादमी की हर साल काफी खिलाड़ी यहां से राष्ट्रीय स्तर पर खेलती है इसी के तहत कैलेंडर की अंतिम और साल की शुरुआत मे स्पोर्ट्स एकेडमी की 2 बच्ची 45 जूनियर नेशनल हैंडबॉल के लिए छपरा (विहार) के लिए टावर चौक से रवाना हुई दीपिका कुमारी और प्रीति कुमारी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी दोनों खिलाड़ी के जाने पर इसके अभिभावक पर ख़ुशी की माहौल है साथ ही अभिभावकों ने ख़ुशी और प्रेरित कर दोनो को बिहार के लिए रवाना किया मौके में निदेशक सैय्यद जुन्नु रैन ने अच्छे से खेल और गुमला जिला का मान बढ़ाने और जीत कर आने के लिए प्रेरित किया वही समाजसेवी शमीम सिद्दीकी ने मिठाई खिला कर और माला पहना कर विदाई दी मौके पर गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी के जुन्नू रैन ने दोनों खिलाड़ी का इस मौके पर माला पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए मिठाई खिलाकर उन्हें रवाना किया गया।