Chatra/Kunda: शांति समिती के बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का निर्णय

0
190

शांति समिती के बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का निर्णय

कुंदा(चतरा)। होली को लेकर कुंदा थाना परिसर में बीडीओ खगेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने कहा पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की त्यौहार के दौरान यदि किन्ही को असामाजिक तत्वो द्वारा हुड़दंग की खबर मिले तो तुरंत थाना को सूचित करें। वहीं होली के दौरान शराब की दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की बात कही। साथ ही शांति समिति की बैठक संपन्न होने के उपरांत होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर जनप्रतिनिधी व ग्रामीण आदि उपस्थित थे।