Chatra/Itkhori: वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा निकाला गया मंगला जुलूश

0
203

वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा निकाला गया मंगला जुलूश

इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत वासंती दुर्गा पूजा समिति सोनिया, बलिया व एरकी के सदस्यों द्वारा बीते देर शाम मंगला जुलूश निकाला गया। स्थानीय निवासी सह पुरोहित मनोज कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया कि लगभग 45 वर्षाें से यहां चैत महीना में चैती दुर्गा पूजा बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। जिसे लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मंगला जुलूस सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों में भीम कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, अमित अम्बष्ट, राजिव नयन पांडेय, अमित कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश राम, धूना के रामाशंकर पासवान, शशिकांत सिंह, धीरज कुमार, अंगद कुमार, संदीप पांडेय, मुकेश कुमार सिंह व भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।