विधायक ने सदन में बचरा का उठाया मुद्दा, पंचायत चुनाव कराने के मिले संकेत
टंडवा (चतरा)। विधानसभा के सत्र में सिमरिया विधायक किसुन दास द्वारा बुधवार को टंडवा प्रखंड के बचरा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत से संबंधित मामले को सदन में उठाया गया। जिसमें श्री दास ने सदन से 2021 में नगर पंचायत का गठन रद्द करने के बावजूद पंचायत चुनाव नहीं कराने के मामले पर तीखे सवाल किए। उन्होंने उक्त क्षेत्र में 14वें व 15वें वित्त की राशि नहीं मिलने के कारण विकास बाधित होने के बाद भी सरकार की मंशा पंचायत चुनाव कराने की है या नहीं इसपर सवाल पूछा। जिसपर जबाव देते हुवे राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिसूचना संख्या 3505 दिनांक 7 अक्टूबर 22 को नगर पंचायत बचरा को विघटित कर दिया गया है। जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी चतरा के पत्रांक 91 दिनांक 25 फरवरी 2023 द्वारा प्रतिवेदित है। बताया गया कि नगर पंचायत के पुर्नगठन की कार्रवाई की जा रही है, जिसपर राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश मिलते हीं पंचायत चुनाव कराया जाएगा।