अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जेल जाने वाले राम भक्तों को किया गया सम्मानित

0
138

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर( चतरा)। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड के हनुमान मंदिर परिसर में राम भक्तों को महावीर पूजा कमेटी तथा हिंदू जागरण मंच द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा अयोध्या के लिए निकाले गए राम रथ को बिहार के समस्तीपुर में रोके जाने से आक्रोशित और आहत युवा राम भक्तों ने लगभग 34 वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर 1990 को प्रतापपुर थाने में गिरफ्तारी दी थी और 11 दिनों तक चतरा जेल में अपना समय बिताया था। उसमें शामिल सतीश पांडेय,  दीपेंद्र राय, मृत्युंजय शर्मा, मनोज सिन्हा,  अशोक गुप्ता, कल्याणपुर के रहने वाले बैकुंठ मिश्रा, ललन सिंह, रजनीकांत सिन्हा (राजू लाल) को इस सम्मान समारोह में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने भी मनोज सिन्हा, रजनीकांत सिन्हा, ललन प्रताप सिंह, मृत्युंजय  शर्मा को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए सहृदय आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह का आयोजन मंच के जिला महामंत्री इंद्रजीत कुमार, उपाध्यक्ष ऋषि, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर, महावीर मंदिर अध्यक्ष अमित कुमार, अंजित प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, पवन कुमार, रिशु गुप्ता, मनीष कुमार, रितेश कुमार, आकाश कुमार गुप्ता, शुभम कुमार गोलू, प्रेम नारायण आदि ने किया।