भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पत्थलगड़ा के कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

0
300

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के विभिन्न गावों में आयोजित भक्ती कार्यक्रमों में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण सिंह व विधायक किशुन कुमार दास शामिल हुए। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक गांव व मंदिरों में विशेष अनुष्ठान का आयोजन के साथ कई चौक-चौराहों पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिरों में आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावे सिंघानी, कुब्बा, बेलहर व नावाडीह समेत अन्य गांवों में भी झांकी व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे।