Chatra/Giddhaur: चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ, विभिन्न विद्यालयों से 40 प्रतिभागी शिक्षक शामिल

0
186

चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ, विभिन्न विद्यालयों से 40 प्रतिभागी शिक्षक शामिल

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शिक्षकों का चार दिवसीय एफएलएन का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ शिक्षा विभाग के बीपीओ पुनीत मिर्धा, प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से 40 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को चार दिनों तक शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अलावे सामाजिक भावनात्मक व लैंगिक समानता, भाषा हिन्दी-अंग्रजी, गणित में संख्यात्मक ज्ञान, लेसन प्लान, पाठ योजना, प्रस्तुतीकरण, आकलन सहित अन्य विषयों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों को विषय आधारित गुणवत्तापूर्ण मनोरंजनात्मक शिक्षा देने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर निर्मल राणा, चंद्रदेव प्रसाद, सिद्धेश्वर पांडेय व गेंदेश्वर उरांव द्वारा दिया जा रहा है। बताया गया कि तीन अन्य बैच का प्रशिक्षण होली के बाद आयोजित की जाएगी। मौके पर बीआरसी के लेखापाल जैयनेंद्र कुमार, बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा, एमआईएस सुमन शेखर, ऑपरेटर प्रतिमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।