*अयोध्या राममंदिर में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज मंदिरों से लेकर घर-घर में हुई पूजा-अर्चना मंदिरों में भंडारा ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालु* * राममंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दीपोत्सव मनाने एवं दिपावली की तरह होगी आतिशबाजी जगमगाएंगे घर-घर दीपक*

0
122

झारखण्ड/गुमला – भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं राममंदिर को लेकर पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ गुमला के सभी मंदिरों गोपाल मंदिर, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर,राम मंदिर,सती दादी नारायण मंदिर, हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम सहित शहर से लेकर गांव-गांव में आज ऐतिहासिक महत्व राममंदिर एवं प्रभू राम जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों ने पूजा अर्चना की।इस मौके पर गुमला के महावीर मंडल समिति महावीर चौक पर विशेष आरती एवं महा भंडारे का आयोजन किया गया इसके अलावा आंजनधाम में भी विशेष पूजा अर्चना के साथ भंडारा लगाया गया जहां जय श्री राम जी जय-जय श्री राम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा शहर से लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना और शंख और घंटियां बज रहे थे और पूरा माहौल राममय जहां लग रहा था वहीं राम जी की भक्तिमय गीतों से शहर भी अयोध्या नगरी की तरह लगने लगा। खासकर युवाओं एवं महिलाओं की टोलियां मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए लगातार मंदिरों की ओर निकल रहें थे। यह नजारा देखने लायक था पर्व त्यौहार हमेशा आते हैं और पूजा अर्चना भी मंदिरों में होती आ रही है लेकिन पांच सौ साल बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं राममंदिर पूरा हो जाने से सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी इस ऐतिहासिक महत्व और पल को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना करने एवं एक साथ सनातनियों की एकजुटता ने बताया है कि हमारे प्रभु राम जी सबके दिल में बसे हुए हैं।