न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। भाजपा सांसद डॉ. सुनिल कुमार सिंह ने अपने निजी मद से मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के देव स्थलों में हरि कीर्तन को लेकर ढोलक-झाल समेत अन्य उपकरण उपलब्ध कराया है। प्रखंड क्षेत्र के सिन्दुवारी गुरुमठ, गौरक्षणी धाम के अलावा दस पंचायतों के एक-एक देव स्थलों में ढोलक-झाल व तासा उपलब्ध कराया गया है। देव स्थलों में हरि कीर्तन सुचारु रुप से संचालित हो, इसे लेकर मंदिर संचालन समिति के सदस्यों को उपकरण उपलब्ध कराया गया है। उपकरण उपलब्ध कराने में सांसद प्रतिनिधि पिंटु सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, पूर्व जिप सदस्य राजेश कुमार सिंह ने महति भूमिका निभाई।