एचसी के न्यायाधीश डॉ. एस एन पाठक पहुंचे माता भद्रकाली मंदिर, पीडीजे, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पौधा भेंट कर किया स्वागत

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक शनिवार को जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के समीप जिला परिषद डाक बंगला परिसर में आगमन हुआ। उनके आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने चतरा आगमन को लेकर आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें नवाजा गया। इसके उपरांत एचसी न्यायाधीश ने मां भद्रकाली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किया। इस दौरान उपरोक्त अधिकारियों के साथ अन्य न्यायिक अधिकारी शामिल थे। पूजा के पश्चात न्यायधीश चतरा रवाना हो गए।