रामोत्सव से पूर्व हजारीबाग विधायक कार्यालय परिसर में वानर का दस्तक, लोगों के बीच बना कौलुहाल का विषय

0
130

न्यूज स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला के आगमन सह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उल्लास का माहौल है। रामभक्तों के शहर हजारीबाग में भी रामोत्सव की भव्य तैयारी है। पिछले करीब एक पखवाड़े से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग में रामराज में जुटे हैं और गांव- शहर में घुम-घुमकर अक्षत, श्रीराम चित्र युक्त कैलेंडर बांटते हुए लोगों से दीपोत्सव और रामोत्सव मनाने का अपील कर रहें हैं। विधायक मनीष जायसवाल रामलाल के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्या करें और क्या ना करें इसपर भी अपनी उचित राय देते हुए घरों और मुहल्लों को सजाने, मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने सहित अन्य प्रकार का आग्रह कर रहें हैं ।

इधर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के झंडा चौक के समीप विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ अवस्थित विधायक सेवा कार्यालय परिसर में अचानक हनुमान रूपी वानर के आगमन और कोलाहल से यहां आने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों के बीच चर्चा का बाज़ार गर्म है। कोई इसे भगवान श्री राम का भेजा हुआ दूत बता दें हैं तो कोई साक्षात हनुमान मानकर प्रणाम कर रहें हैं। विधायक सेवा कार्यालय के आसपास इस वानर की एक दीदार को लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। यहां इसे छेड़ा नहीं जा रहा है। सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की इससे पूर्व मैंने कभी यहां वानर को नहीं देखा लेकिन अचानक शहर के अतिव्यतम इलाका होने के बावजूद दिनभर से जिस प्रकार यह वानर विधायक कार्यालय परिसर में जमा हुआ है उससे निश्चित रूप से कोई शुभ संकेत का सचेतक हो सकता है ।