सिविल कोर्ट में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का होगा सीधा प्रसारण

0
113

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग

हजारीबाग सिविल कोर्ट में अधिवक्ता परिषद हजारीबाग जिला के बैनर तले 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को एलईडी टीवी के माध्यम से अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में अधिवक्ता परिषद झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह सिविल कोर्ट हजारीबाग के अधिवक्ता डॉ संतोष पांडे ने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर यशवंत सिन्हा विधि भवन को हनुमत झंडे से शनिवार को सजाया गया है। अधिवक्ता परिषद हजारीबाग के जिला न्याय प्रभारी अधिवक्ता अमित मिश्रा ने कहा की प्रसारण दिन के 11:00 बजे से होगा। इस बाबत सभी अधिवक्ताओं को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के इस सीधा प्रसारण कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया गया है। मौके पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा।