21 जनवरी को बड़ा अखाड़ा में होगा भव्य रामलीला के साथ पेंटिंग ,फैंसी ड्रेस एवं क्विज प्रतियोगिता

0
141

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग

प्रभु श्री राम प्रेम के लिए मशहूर हजारीबाग के राम भक्तो ने पूरा हजारीबाग को राममय बना दिया है। हजारीबाग के कलाकारों द्वारा
दिनांक 21 जनवरी स्थानीय बड़ा अखाड़ा में भव्य राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी आयु वर्गो के लिए सुबह 11 बजे से रामायण विषय पर आधारित पेंटिंग,फैंसी ड्रेस और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे से सभी धर्मप्रेमियों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह ,शाम 4 बजे से संगीत सह भक्ति समूह नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली रामलीला मैदान के तर्ज पर लगभग 80 स्थानीय कलाकारों द्वारा इस रामलीला की तैयारी की गई है।
कई वर्षों के बाद आए इस ऐतिहासिक पल को हजारीबाग के सभी नगरवासी कला संस्कृति के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्री राम के जीवन के चरित्र को आमजनों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार महंत विजयानंद दास जी के मार्गदर्शन में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज स्थानीय बड़ा अखाड़ा में सभी कलाकारो का रिहर्सल जारी है। श्री रामलीला कृष्णलीला महासमिति के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय रामोत्सव में संरक्षक हर्ष अजमेरा,विकास कुमार,डॉक्टर अमला राणा ,राजीव रंजन मिश्रा सुबोध आकाश बौतौर संयोजक , अध्यक्ष अमिताभ श्रीस्ताव,उपाध्यक्ष रामकिशोर सावंत,सचिव विशाल कुमार ,कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, मुख्य निर्देशक राकेश गौतम सदस्य शशिकांत सिन्हा ,बबलु सिन्हा एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक
मुख्य रूप से समिल्लित है।

साधन्यवाद
प्रदीप पाठक
मीडिया प्रभारी
श्री रामलीला/कृष्णलीला महासमीति हजारीबाग