झारखण्ड/गुमला -भाकपा (माले) रेड स्टार व झारखंड नवनिर्माण दल का संयुक्त बैठक घाघरा में दल के संयोजक के आवास में महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रमंडल प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि जन दावेदारी के लिए लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी। श्री सिंह ने यह भी कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी गुमला रेल लाइन से नहीं जुड़ पाया और रोजगार विहीन गुमला-लोहरदगा जिला में बॉक्साइट का प्रचुर मात्रा होते हुए भी एल्यूमिनियम कारखाना का निर्माण नहीं होना सभी सरकारों की उपेक्षापूर्ण रवैया को दर्शाता है। श्री सिंह ने पार्टी के पदाधिकारी से युद्ध स्तर पर तय कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाने की अपील की है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत तैयारी के लिए 13 सदस्यों को लेकर लीडिंग टीम का गठन किया गया जिसमें पुष्पा उरांव, बिलो भगत, कुशमा मिंज, शिवप्रसाद साहू, रामप्यार तूरी, रीमिस कुजूर, धर्मपाल उरांव, शंकर उरांव, ललन साहू, इंदर उरांव, रोपना उरांव, उमेश मुंडा, बसंत बड़ाइक को शामिल किया गया है । बैठक में शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च 2024 को जिला मुख्यालय गुमला में होनेवाली लोहरदगा लोकसभा स्तरीय जन संसद का कार्यक्रम में बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने, रेल लाइन, अल्मुनियम कारखाना, सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा जन अधिकारों के लिए जन एकता को मजबूत बनाने के अलावे कई निर्णय लिए गए हैं।बैठक में आदित्य सिंह, प्रकाश उरांव, पुष्पा उरांव, रोपना उरांव, शुभम उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।