
बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया ऋण वसूली शिविर, कई ऋणधारकों ने जमा किया पैसा
टंडवा(चतरा)। बैंक ऑफ इंडिया टंडवा द्वारा गुरुवार को प्रदोष कुमार, अरस्य कुमार व संजय कुमार सिंहा के उपस्थित में टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में लोक अदालत सह ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया। शिविर बैंक ऑफ इंडिया शाखा टंडवा के माध्यम से किया गया। शिविर के माध्यम से क्षेत्र में ऋण धारकों से बात कर समझौता किया गया। समझौता में कम से कम पैसा लेकर ऋण खाता को बंद किया गया। शिविर के माध्यम से राशि का भुगतान करने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। शिविर में 1374000 हज़ार रुपये विभिन्न ऋण धारकों द्वारा बकाया देकर सेटलमेंट किया गया। शिविर में क्षेत्रीय डायरेक्टर रिकवरी मुख्य प्रबंधक शिवाजी भारद्वाज, शाखा प्रबंधक शिविर चौरिया, उप शाखा प्रबंधक धीरंजन कुमार, संगम रोको, नीरज साहू सहित प्रतिनिधि व ग्राहक आदि उपस्थित थे।