सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई पर सिमरिया विधायक के चेतावनी का क्या हुआ?

0
452

न्यूज स्केल डेस्क
चतरा। चतरा जिले के पब्लिक सड़क से कोयला ढुलाई किए जाने पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास विरोध जताते चेतावनी भी दे चुके हैं। फिर भी कोयला ढुलाई कार्य बंद नहीं हुई। विधायक ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल, सीसीएल अधिकारियों व सरकार को लिखित पत्राचार कर कोयला ढुलाई रोक लगाने की मांग तक कर चुके हैं। यहां तक की विधायक ने चतरा उपायुक्त से भी लिखित शिकायत कर चतरा के सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की थी और 15 दिनों की  चेतावनी दिया था, की कोयला ढुलाई कार्य बंद नहीं हुए तो ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर विरोध किया जाएगा। लेकिन वह भी समय बीत चुका है।