झारखण्ड/गुमला- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक मंगलवार को शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय घाघरा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज्य के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह,झांरखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, दक्षिणी छोटा नागपुर के प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक में आगामी 25 जनवरी को बिशनपुर विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मेलन की तैयारी को लेकर की गई ।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिले दायित्व को हम सभी को ईमानदारी पूर्वक करने की जरूरत है । सम्मेलन में अधिक से अधिक युवाओं को बुलाए ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके जिसे लेकर आप सभी ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और युवाओं को आने का न्योता दें ।पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक ले जाने का कार्य सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर करें। राम मंदिर का सपना अब पूरा होने वाला है हम सभी को जिस पल का इंतजार था वह पूरा हो रहा है।आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में भव्य पूजन के निमित हम सभी को अपने पास के मंदिरों में जाकर शामिल होना है। मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा नेता भिखारी भगत, तिम्बू उराव, अशोक उरांव ,नितेश कुमार ,पप्पू गुप्ता, श्याम किशोर पाठक ,गौतम जायसवाल ,तेजू महतो ,गोपाल गोप, सुदीप कुमार साहू, मुरली मनोहर सिंह, देव मोहन भगत, विजय कुमार साहू ,परमेश्वर गुप्ता,अमित ठाकुर,शुसित गोस्वामी,पवन उरांव, अमित ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।