गौशाला चतरा का स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति धुम धाम से मनाया गया
चतरा। सोमवार को चतरा जिला मुख्यालय स्थित गौशाला का स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति का पर्व धुम धाम से मनाया गया। विक्रम संवत् 2080 मास पौष शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी को गौशाला का प्रत्येक वर्ष की तरह स्थापना दिवस और मकर संक्रांति कार्यक्रम में उपस्थित सभी गौशाला परिवार के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं उपस्थित गौ भक्तों ने गौशाला में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कुछ अन्य विकास कार्यों को संचालित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नदी बचाओ अभियान से जुड़े अधिकारी गण भी शामिल हुए जो औरंगाबाद बिहार से चलकर आए थे। उन्होंने भी अपना महत्वपूर्ण सुझाव गौशाला को लेकर दिया। कार्यक्रम में सुरही, नगवां, बुचीडाड़ी, नयकी तालाब और मारवाड़ी मुहल्ला शामिल लोगों ने अपना विचार देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों का गौशाला के प्रति लगाव बढ़़ता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र पाठक, ओमप्रकाश पाठक, गंगाधर शास्त्री, प्रशांत कुमार, मोहित कुमार, सुशील सिंह, आलोक रंजन सिंह, राजेश पांडे, सतिश कुमार मिश्रा, प्रदीप रावत, आशिष प्रजापति आदि उपस्थित थे।