मकर संक्रांति पर बलबल गर्म जल कुंड़ में स्नान को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़
गिद्धौर(चतरा)। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को चतरा जिले के कुंभ से विख्यात बलबल गर्म जल कुंडा में स्नान को लेकर ठंड पर आस्था भारी दिखी। यहां मकर स्नान ध्यान व पूजा अर्चना के लिये भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अलग-अलग गर्म जल कुंडो में दस दिवसीय मेले के दूसरे दिन भी लगभग 25 हज़ार श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में पवित्र स्नान किया। कुंडो में अधिक भीड होने के कारण कई श्रद्धालु महाने नदी में स्नान करते दिखे। पवित्र स्नान के बाद परिसर स्थित श्रद्धालुओं ने माता बागेश्वरी व इस बार स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंगों के प्रारूप की पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालु चूडा, दही, गुड़ व तिलकुट का लुत्फ उठाया। बलबल में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सोमवार के अहले सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। हालांकि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा कम भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुसरी ओर बलबल मेला में दूर दराज से पशु व्यपारी पहुंचे हैं। विभिन्न नश्ल की गाय मेला में उपलब्ध है। इसके अलावे घरेलू उपयोग की कई सामग्री की दुकाने भी सजी हैं। झूला, ब्रेक डान्स, मौत का कुआं, डिजनीलैंड समेत कई मनोरंजन के साधन यहां मौजूद हैं। मेला में दूसरे दिन लाखों का कारोबार हुआ।