न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बरकट्ठा का एक प्रतिनिधि मंडल मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल होने आये गंगपाचो में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवम सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर प्रारंभिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप शिक्षकों की नियुक्ति, एनजीओ द्वारा अनावश्यक कार्यों का बोझ को समाप्त करना, शिक्षकों को गृह जिला में पदस्थापित करने हेतु मुख्य माँगों से संबंधित आवेदन समर्पितं किया गया। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने गंभीरता पूर्वक सभी बातों को संज्ञान में लेने की बात कही। मौके पर उपस्थित विधायक मनीष जायसवाल ने विभाग में व्याप्त व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी मॉगें जायज है। प्रतिनिधि मंडल में अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, सचिव रामकिशुन महतो, रामचंद्र प्रसाद, यमुना साव, राजेन्द्र प्रसाद आदि शिक्षक शामिल थे।