जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने नवजात बच्चियों के बीच किया शिशु कीट का वितरण

0
218

न्यूज स्केल डेस्क
चतरा।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रायोजित बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत उपायुक्त अबु इमरान के दिशा निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा नवजात बच्चियों के बीच बेबी कीट का वितरण किया गया। निर्देश के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमनि कुमारी ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष व एसएनसीयू में भर्ती महिला व नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ लिंगानुपात को बेहत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्र बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ  में  नवजात बच्चियों को बेबी कीट दिया। साथ ही शिशिओं को 6 माह तक स्तनपान कराने की बात कही। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि शिशुओं के लिए माता का दुध अमृत के समान है, ऐसे में हर बच्चों को कम से कम 6 माह तक स्तनपान अवश्य कराना चाहीए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आगे बताया कि लिंगानुपात को बेहतर करने को लेकर उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है।