*नक्सलियों द्वारा जलाएं गए वाहनों को लेकर मजदूर एवं ग्रामीणों की गिरफ्तारी पश्चात पुछताछ कर अब-तक नहीं छोड़ने पर ग्रामीण हुए गोलबंद* *दिन दिनों से पुछताछ कर रही घाघरा-थाना पुलिस से निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करने की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने घाघरा थाना पहुंचे*

0
103

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के सतकोनवा में माओवादियों द्वारा बॉक्साइट माइन्स क्षेत्र में वाहन जलाने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।वहीं हिरासत में लिए गए लोग के परिवार वालों के अलावा गांव के सैकड़ो महिला पुरुषों ने घाघरा थाना का घेराव किया और कहा कि पूछताछ के नाम पर पुलिस कई दिनों से हमारे परिजनों को प्रताड़ित कर रही है। जिनको पूछताछ के लिए लाया गया है वे लोग मजदूरी का कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार मईलापाठ के सुनील उरांव भैंस बाथान के राजेंद्र उरांव सनई गांव के कपिंद्र उरांव और जालिम गांव के बलिराम उरांव को पुलिस थाना लेकर आई है। ग्रामीणों ने बताया कि बलिराम उरांव बाजार बिशनपुर मंगलवार को आया था। उसी दिन बाजार से ही थाना बुलाकर लाया गया है। जिससे अब तक नहीं छोड़ा गया है। जिसके बाद राजेंद्र कपिंद्र और सुनील को भी पुलिस उनके घर से जाकर लाई है जिसे अब तक नहीं छोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे निर्दोष परिवार वालों को अभिलंब छोड़ दिया जाए।