*पुलिस केंद्र गुमला-में एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई* *मौके पर पुलिस निरीक्षक से डीएसपी बने बैजू उरांव को बैच पहना कर अभिनंदन किया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया* * आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों एवं उग्रवादी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें सभी थाना क्षेत्र -गुमला एसपी हरविंदर सिंह

0
136

झारखण्ड/गुमला– गुमला-स्थित चंदाली पुलिस केंद्र में एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति थी इस गोष्ठी में एसपी द्वारा सभी थाना क्षेत्र के निष्पादित एवं लंबित वारंटी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए वहीं मौके पर चैनपुर अनुमंडल पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव को डीएसपी बनाने पर उन्हें बैच पहना कर उत्साहवर्धन किया गया वहीं इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर उन्हें पुरस्कृत किया गया इसके अलावा मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी हरविंदर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिशानिर्देश देते हुए कहा गया कि चुनाव आने वाले हैं और इसके लिए शांतिपूर्ण मतदान हो अभी से ही तैयारी में लग जाएं वैसे इलाकों में नक्सली संगठन एवं उग्रवादी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही नक्सलियों उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों को लेकर पहचान करने की जरूरत है और साथ ही उन्होंने कहा कि लंबित वारंटी, एवं अनुसंधान कार्य में तेजी रखते हुए लंबित मामलों को जल्द ही निपटाने में लग जाएं।