चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने आज समाहरणालय भवन से ईवीएम -वी वी पैट के मोबाइल डिमोंस्टेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वैन जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में 3 ईवीएम प्रदर्शन केंद्र भी स्थापित किया है।