सलफर्नी में आयोजित हुआ हजारीबाग के पत्रकारों का वनभोज सह मिलन समारोह

0
206

पत्रकारों संग कई राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक सेवा के लोग हुए शामिल, भविष्य को लेकर हुई विशेष चर्चा- परिचर्चा

न्यूज़ स्केल ब्यूरो:-आशीष यादव

हज़ारीबाग़। हजारीबाग प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के समूह ने एक बार फ़िर एकजुटता का परिचय देते हुए एक बार भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज़ की है। हजारीबाग प्रेस क्लब के गठन के उपरांत से ही लगातार इस समूह ने पत्रकार हित के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी एकता का परिचय देते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का सकारात्मक पहल किया है ।

रविवार को साल 2024 में पहली बार गतिविधि करते हुए हजारीबाग प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और इससे जुड़े सदस्यों ने वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हजारीबाग से करीब 13 किमी दूरी पर अवस्थित हजारीबाग वन्यप्राणी आश्रणी के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल
सलपर्णी में किया। जहां घने वृक्षों के तले सुबह की कोहरे और उसके बाद हल्की धूप के बीच सलपर्णी की प्राकृतिक छटाओं के साथ परिंदों की अठखेलियां और हवाओं की मीठी से सुगंध के बीच सुहाने मौसम का जमकर आनन्द उठाया। वनभोज के दौरान कलम के सिपाहियों के चेहरों पर गहरे संतोष और संतुष्टि की भावना के साथ नव वर्ष में एक दूसरे से मिलन- संपर्क से नया जोश और उमंग देखने को मिला। यह वनभोज तब बेहद खूबसूरत हो गया जब समूह से जुड़े पत्रकारों के साथ कई जननेता, सामाजिक और प्रशासनिक सेवा के लोग उपस्थित हुए और उनका मनोबल बढ़ाया। विशेष रूप से जिला परिषद के अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, भाजपा नेता सह बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस नेता सह सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. आरसी प्रसाद मेहता, डीपीआरओ से जुड़े परिमल कुमार और आरोग्यम हॉस्पिटल से जुड़े राजीव कुमार शामिल हुए और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ संग उनकी खुशियों को बांटा। उपस्थित राजनीतिक और समाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र के लोगों से पत्रकारों के समूह से जुड़े लोगों ने विशेष संवाद किया और भविष्य में पत्रकारों के हितों के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति को लेकर कई रणनीति बनाई और चर्चा- परिचर्चा किया ।

पत्रकार समूहों ने सलपर्णी क्षेत्र के
कलकल करती मनोरम सलपर्णी झरना, झील, विश्रामगृह, वॉच टॉवर सहित जंगली क्षेत्र का परिभ्रमण कर कई नवीन जानकारी और यहां के प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण स्थलों का जायजा भी लिया। तत्पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से वनभोज में कई प्रकार के व्यंजनों का भी लुप्त उठाया ।

मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग प्रेस क्लब के कई गणमान्य पत्रकार व अन्य प्रखण्ड से जुड़े कई गणमान्य पत्रकार साथी लोग शामिल हुए ।