विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवे सांसद, दी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत परिसर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद सुनील कुमार सिंह, पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी उज्ज्वल दास, बीडीओ हरिनाथ महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, प्रमुख अनिता यादव, मुखिया डेगन गंझू, जगदीश यादव, समाजसेवी बालेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सांसद ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का स्टॉल नही लगाया था। जिसे ले सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अगले कार्यक्रम में स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। नही तो बक्से नही जाने की चेतावनी दी है। आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में खाना पूर्ति करने की गारंटी नही है, बल्कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की आम आदमी तक पहुंचने की मोदी की गारंटी है। इस अवसर पर महिला की गोद भराई व बच्चे के मुह जूठी का रस्म किया गया।कार्यक्रम में उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, कम्बल सहित वितरण किया गया। मौके पर पंचायत सचिव उज्ज्वल सिंह, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, लखन दांगी, सेविका सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।