मुखिया प्रत्याशी ने महिला को डंडे से पीट कर किया घायल

0
86

मुखिया प्रत्याशी ने महिला को डंडे से पीट कर किया घायल

चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित पारामातु गांव निवासी सह मुखिया प्रत्याशी रह चुकी प्रतिमा देवी ने एक महिला को डंडे से पीटकर घायल कर दिया है। पीड़ित महिला फुलमतिया देवी ने लावालौंग थाना में पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का अरोप है कि गांव की एक अन्य महिला के साथ प्रतिमा का तू-तू मैं-मैं हो रहा था और मैं अपने घर के समीप बैठी हुई थी। तभी पुराने कसर को लेकर प्रतिमा डंडा लेकर मेरे तरफ दौडी की कुटनी बन गई है। इसके पहले कि मैं कुछ समझ पाती प्रतिमा अपनी पुत्री के साथ मिलकर मेरे ऊपर डंडे बरसाने लगी। डंडे की मार से फुलमतिया के सर, चेहरे, पीठ एवं पैर पर गहरी चोट लगी है। फुलमतिया ने बताया कि छः माह पूर्व भी प्रतिमा ने मेरे साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट किया था। उसका मन इतना बढ़ा हुआ है की प्रतिमा एवं उसका पति विष्णु रविदास अपने कुआं से आसपास के लोगों को यह कहकर पीने का पानी तक नहीं लेने देते की तुमने मुझे वोट नहीं दिया है जिसके कारण मुझे हारना पड़ा।