न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर( चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गुरिया ग्राम में शुक्रवार को अवैध पत्थर लोड करके ले जा जा रहे हाईवा को खान निरीक्षक राजेश हंसदा एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर जब्त किया है। जब्त किया गया हाइवा का नंबर जेएच 13 जे 8077 वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी चटानिया से पत्थर लाद कर प्रतापपुर प्रखंड के बारा शरीफ की ओर जा रहा था। तभी गुरिया के समीप शाम लगभग 6ः00 बजे इसे जांच पड़ताल करने के उपरांत किसी तरह के कागज प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद इसे जब्त किया गया। थाना प्रभारी लव कुमार में बताया कि हाइवा चालक राजेश यादव वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी निवासी को गिरफ्तार कर प्राथमिक की दर्ज करने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।