झारखण्ड/गुमला- मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा शुक्रवार को सदर हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया । इस शिविर में बढ़-चढ़कर 10 लोगों ने रक्त दान किया इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की शिल्पा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, देव्यांशी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, देवांश साबू, ब्रजेश मेहता, विशाल मिश्र, संतोष कुमार गुप्ता, रचना अग्रवाल ने रक्त दान किया वहीं मौके पर अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, संयोजक अंचल अग्रवाल सहित रचना अग्रवाल उपस्थित थी इस मौके पर अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा जरूरतमंदों को लेकर रक्तदान शिविर लगाया गया है उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य है कि आज के दौर में अधिकांश लोग विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त हो रहें हैं और उन्हें खून की कमी हो जाती ऐसे में गुमला सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़े समाज सेवा की भाव से लोगों ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किएं हैं।इस शिविर में सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के राकेश , अंजु एवं पूरी टीम का सरहानीय योगदान रहा है।